Dewas : पथ व्यापारियों को सरकार ने दी राहत, दिया जाएगा दस हजार का लोन

-विधायक प्रतिनिधि  निकले जागरूकता के लिए, दे रहे योजना की जानकारी, मोबाइल से कर रहे पंजीयन

Rai Singh Sendhav

देवास। असंगठित कामगारों की मदद के लिए  भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना के माध्यम से ऐसे कामगारों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। योजना के तहत पथ व्यापारियों को दस हजार रुपए का लोन दिया जाएगा। इसमें सात प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार व पांच प्रतिशित सब्सिडी राज्य सरकार की रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए पथ व्यापारियों के पंजीयन किए जा रहे हैं। इसके बाद वैरिफिकेशन किया जाएगा।

\"\"

भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि  रवि जैन ने बताया कि कोराना संक्रमण के कारण असंगठित कामगार प्रभावित हुए हैं। उनके सामने आजीविका का संकट  खड़ा हो गया है। इसके चलते मप्र की भाजपा सरकार ने राहत देने के लिए पथ व्यवसायी उत्थान योजना शुरू की है। योजना के तहत व्यापारियों का पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना में वे लोग शामिल हो जाएंगे जो ठेले वाले हैं, अस्थायी दुकाने लगाते हैं।

\"\"

जागरूकता के लिए बांट रहे पेम्फलेट-
जैन ने बताया कि इन लोगों को योजना की जानकारी देने के लिए हमने पैंफलेट बंटवाई है। इसमें योजना का पूरा विवरण है। पंजीयन कैसे करवा सकते हैं, क्या दस्तावेज लगेंगे, कहां पर फॉर्म जमा करना है ये सब जानकारी दुकानदारों के पास जाकर दी जा रही है। हम खुद भी मोबाइलसे पंजीयन कर रहे हैं। समग्र आईडी, आधार कार्ड,  बैंक पासबुक, आधार से लिंक वाला मोबाइल नंबर जरुरी है। विक्रम सभा भवन, मल्हार स्मृति मंदिर  और इटावा बस स्टैंड में फॉर्म किए जा सकते हैं।

\"\"

अभी लगभग ९५०० पथ व्यापारियों के पंजीयन हो चुके हैं। पंजीयन के बाद इनका वैरिफिकेशन किया जाएगा। वैरिफिकेशन के बाद लोन दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले इसलिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं। पेम्फलेट भी इसीलिए बांट रहे हैं ताकि लोग इसे पढक़र समझ ले और योजना का लाभ ले। यह मप्र सरकार की बहुत अच्छी योजना है जिसका मकसद असंगठिक कामगारों को आर्थिक लाभ पहुंचाना है।

ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-


https://chat.whatsapp.com/ErNAGxUJatA0wabfPw8w4J

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks