देवास। कोरोना संक्रमण से जंग में देवास जीत की ओर अग्रसर है। कल 23 मरीज पूर्णा की जंग जीत कर लौटे थे और आज फिर 4 मरीजों ने कोरोना को हराकर अमलतास अस्पताल से छुट्टी पाई है। अब अमलतास अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के मात्र 28 मरीज एक्टिव हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है।


अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया गया कि सभी चारों मरीज कोरोना पॉजिटिव थे, लगातार इलाज के दौरान इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। अमलतास की टीम व डॉ एस एस मालवीय द्वारा मरीजो का स्वागत पुष्प व सुरक्षा किट देकर किया गया।

अमलतास हॉस्पिटल में 36 मरीजो का इलाज जारी है जिसमे 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव व 8 मरीज संदिग्ध है। उचित चिकित्सा व देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा , डॉ राकेश रोमडे के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ही नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी सेवारत है। वहीं देवास जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला जिला पंचायत सीईओ शीतला पाटले, सीएमएचओ डॉ आरके सक्सेना , डॉ एके बिडवई के मार्गदर्शन में अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया व चेयरमैन मयंकराज भदौरिया , तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत , मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ बालकृष्ण नामधारी की टीम गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु सतत् कार्यरत है।