थाना प्रभारी छारी के भिंड स्थांतरण पर स्टाफ ने दी विदाई
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बीते दिनों थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी का स्थांतरण भिंड जिले में हुआ। मंगलवार को थाना सोनकच्छ के स्टाफ ने उनको विदाई दी। इधर नए थाना प्रभारी के रूप में प्रीति बाथरी ने पदभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व थाना प्रभारी छारी का 5 माह का कार्यकाल रहा है। मंगलवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी को पुष्पमाला पहनाकर, समस्त स्टाफ ने विदाई दी, इस अवसर पर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा सहित थाने के सभी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक व शामिल थे। समस्त स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भी भेज किया। कार्यक्रम का संचालन आरक्षक पिंकू राठौर ने किया। कार्यक्रम के बाद सहभोज का आयोजन किया गया।


प्रीति बाथरी पहली महिला थाना प्रभारी –
पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के बाद प्रीति बाथरी को थाना प्रभारी के रूप में सोनकच्छ भेजा गया है। इसके पहले पिपलरांंवा थाने में पिछले वर्ष पदस्त रह चुकी है। जिनको क्षेत्र का अनुभव होने के साथ ही क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के विषय मे भी जानकारी है। जानकारी के मुताबिक प्रीति बाथरी ने सोनकच्छ थाने में पहली महिला थाना प्रभारी के रूप में प्रभार लिया है।