देवास जिले की आज आई 317 रिपोर्ट, इनमे से 315 नेगेटिव
पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट रिपोर्ट-02
299 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। देवास जिले में covid-19 के संक्रमण को लेकर खबर आज भी राहत भरी है। देवास जिले में आज तीसरे दिन सुकून की हैट्रिक हुई और कोई पॉजिटिव नहीं निकला।
आज पूरे जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। बड़ी बात तो यह है कि 317 सैंपल रिपोर्ट आज आई है इनमें 315 रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 2 सैंपल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट किए गए हैं।
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -206
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 160
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 36
ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/ErNAGxUJatA0wabfPw8w4J
Dewas