देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(देवास) की महाविद्यलयीन विद्यार्थी इकाई द्वारा चीन के विरोध में समाज जनजागरण हेतु चीन का झंडा जमीन पर बनाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर स्थानीय सयाजी द्वार पर विरोध प्रकट किया गया।


साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने चीन के आर्थिक बहिष्कार की शपथ भी ली
आगामी 22 जून सोमवार को प्रातः 10 बजे से ट्विटर पर #मालवा_बोले_नो_चाइना तथा #देवास_बोले_नो_चाइना पर ट्वीट कर भी विरोध किया जाएगा।

चीन के खिलाफ देशभर में खासा आक्रोश दिख रहा है। अपनी करतूतों से बाज न आने वाले चीन ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला कर दिया जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं।
अब देशभर में लोग सड़क पर उतर अपने गुस्से का इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते देवास में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की महाविद्यलयीन विद्यार्थी इकाई द्वारा स्थानीय सयाजी द्वार के पास विद्यार्थी इकाई ने एक श्रृंखला बनाई और चीन के विरोध में रोड़ पर चीन का झंडा बनाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर स्थानीय सयाजी द्वार पर
विरोध प्रकट किया गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने चीन के आर्थिक बहिष्कार की शपथ भी ली।
महाविद्यालयीन विद्यार्थी इकाई देवास के प्रमुख यश सोनी ने बताया,कि 22 जून सोमवार को प्रात: 10 बजे से ट्विटर पर \”मालवा बोले नो चाइना\” तथा \”देवास बोले ना चाइना\” पर ट्वीट कर भी विरोध किया जाएगा। देवास जिले से इस अभियान में सम्मिलित होने ले लिए आग्रह भी किया जायेगा।