मोहल्लेवासियों ने किया अभिवादन
संक्रमित स्वस्थ लेकिन परिजनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। विगत 12 जून को नगर के वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद की पत्नी में कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद संक्रमित को 12 जून को ही रात्रि में ही उपचार के लिए देवास भेज दिया गया था। इधर संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को अस्पताल से घर भेज दिया गया।


मोहल्लेवासियों ने किया अभिवादन-
शनिवार शाम को संक्रमित के पूर्णत: स्वस्थ होकर व कोरोना से जंग जीत कर आने पर वार्ड वासियों द्वारा अपने घरों पर दीपक लगाकर व मोमबत्ती जलाकर वार्ड को सुसज्जित किया गया। साथ ही संक्रमित के कार से उतरते ही वार्ड वासियों द्वारा ताली थाली के साथ पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया गया। इसी दौरान आतिशबाजी कर संक्रमित का उत्साह वर्धन किया गया व उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
संक्रमित स्वस्थ लेकिन परिजनों की रिपोर्ट नहीं आई-
आपको बता दें कि विगत 12 जून को संक्रमण की पुष्टि के बाद पूर्व पार्षद के परिजनों को क्वारंटाइन कर 13 जून को उनके सैंपल लिये थे। जिनकी रिपोर्ट 7 दिन बीत जाने पर भी नहीं आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः 19 तारीख को संक्रमित के परिजनों के सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट भी आज खबर लिखे जाने तक नहीं आई है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा स्वत: इस बात से लगाया जा सकता है कि एक और संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। स्वस्थ होकर संक्रमित घर लौट आए। वही फर्स्ट कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के अंतर्गत क्वारंटाइन हुए परिजनों की कोविड-19 से पुष्टि के संदर्भ में प्रथम बार की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
चार संक्रमित का उपचार जारी –
विगत कुछ दिनों से नगर के लक्ष्मीबाई मार्ग में एक ही परिवार के पांच संक्रमित लोगों का उपचार देवास में चल रहा था। जिसमें से सबसे पहले 51 वर्षीय संक्रमित स्वस्थ होकर शनिवार को घर लौट चुके हैं। वहीं चार संक्रमितों का उपचार जारी है। फिलहाल क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमण के ये चार ही एक्टिव केस है।