सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिम चालू करने की अनुमति देना चाहिए…
हर घंटे मशीन सैनिटाइज करने की बात कही…
थर्मल स्केनिंग के साथ प्रवेश देने की बात कही…
यहां आकर लोगों की इम्युनिटी ही बढ़ना है…
जिले में 30 से 40 जिम हैं…
15 मार्च से बंद हैं, जिम

देवास। लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 में जहां लगभग सारे बाजार खुल चुके हैं। रेस्टोरेंट और माल भी कुछ शर्तों के साथ खुल रहे हैं। ऐसे में अब जिम संचालकों ने प्रशासन से जिम खोले जाने की मांग की है। देवास जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन ने आज पत्रकार वार्ता कर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग जैसी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिम संचालन शुरू करने की मांग रखी है।

जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के खुमानसिंह बैस, मनदीप सिंह सहित कई जिम संचालक मीडिया से रूबरू हुए। जिम संचालकों का कहना है की जिले में 35- 40 जिम है। लगभग सभी जिम किराए की बिल्डिंग में चल रहे हैं। बिजली के भारी-भरकम बिल भी आ रहे हैं। ट्रेनरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिम बिकने की कगार पर आ गए हैं। जब मॉल और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दे दी गई है तो ऐसी स्थिति में जिम को क्यों नहीं? जबकि जिम में एक्सरसाइज करने से लोगों का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है।

जिम संचालक प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप जिम चलाने को तैयार हैं। अपनी मांग का पत्र पूर्व में कलेक्टर को भी दे चुके हैं। जिम संचालकों ने एक बार पुनः मांग की है की उन्हें जिम संचालन की अनुमति दी जाए।