सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। नगर के लक्ष्मी बाई मार्ग वार्ड क्रमांक 15 में कोविड-19 के संक्रमण का एक और नया मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व से ही वार्ड क्रमांक 15 के 51 वर्षीय मरीज का उपचार अमलतास अस्पताल देवास में चल रहा है। जिसके चलते आज शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई।


जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नप, पुलिस व राजस्व के कर्मचारी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा वार्ड वासियों की स्क्रीनिंग की गई। मौके पर कंटेनमेंट एरिया तैयार करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संक्रमित के संपर्क में आने वालो की सूची तैयार की जा रही है। वही परिवार के 18 सदस्यों को निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया के लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

आपको बता दें कि जिले से जारी कोरोना बुलेटिन में जिले में 6 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई थी। बुलेटिन के अंतर्गत 2 संक्रमित का उल्लेख देवास में व 4 संक्रमितों का उल्लेख खातेगांव में किया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह सोनकच्छ में कोविड-19 के संक्रमण का एक ओर मामला सामने आने की चर्चा चलने के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियां देखने को मिली तब इस पूरे मामले पर स्थानीय एसडीएम अंकिता जैन से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि ये 51 वर्षीय संक्रमित मरीज वही है जिसका जिक्र सुबह देवास कोरोना बुलेटिन में लक्ष्मी बाई मार्ग देवास के नाम से किया गया है। साथ ही पूरे मामले पर सीएचएमओ सक्सेना ने कहा मरीज का उपचार देवास में चल रहा था। पता गलत लिखाने से यह स्थिति बनी। मेरे द्वारा सुबह ही सोनकच्छ में प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई थी।