आज देवास जिले में 6 नए पॉजिटिव मिले
पॉजिटिव मरीजों में ग्राम काकरिया के दो बच्चे शामिल
आज कुल रिपोर्ट आई 199, इनमें 188 निगेटिव…
पैथोलॉजी से रिजेक्ट हुई रिपोर्ट 03
204 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण ने जिले के खातेगांव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल को चपेट में ले लिया है। खातेगांव क्षेत्र का गुजरगांव कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। वही अब क्षेत्र के काकरिया, सोनखेड़ी और बर्दू जैसे गांव में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। आज जिले में आए 6 पॉजिटिव मरीजों में दो देवास के और 4 खातेगांव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के हैं। आज जो 2 मरीज देवास के पॉजिटिव आए हैं उनमें एक ब्रज विहार का और एक लक्ष्मी बाई मार्ग का 51 वर्षीय व्यक्ति है।
आज राहत की बात यह है कि देवास के लक्ष्मी बाई मार्ग का 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुआ है और आज उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट में से एक मरीज की पॉजिटिव तथा एक मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह आज कोरोनावायरस संक्रमण के 6 पॉजिटिव मरीज आने के बाद देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 152 पर पहुंच गई है इनमें से 9 की मौत हो चुकी है जबकि 93 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 50 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव प्रकरण की जानकारी:-
01-पता- काकरिया, खातेगांव, जिला देवास-M-11 वर्ष
02-पता- काकरिया, खातेगांव, जिला देवास-F-10 वर्ष
03-पता- सोनखेड़ी, खातेगांव, जिला देवास-F-25 वर्ष
04-पता- बरदु ,खातेगांव, जिला देवास-M-03 वर्ष
05-पता-ब्रजविहार,, देवास-M-32 वर्ष
06-पता- लक्ष्मी बाई मार्ग, देवास-M-51 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -152
अब तक देवास में हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 93
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 50
