सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। एमपी बोर्ड द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सोनकच्छ विकासखंड के 10 केंद्रों पर आज मंगलवार को कक्षा 12वीं के 2171 विद्यार्थियों ने रसायन शास्त्र का पर्चा दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जाने के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। साथ ही इन 10 केंद्रों पर एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। इस दौरान 13 प्रवासी विद्यार्थियों ने स्थानीय संत एंथोनी कान्वेंट स्कूल में रसायन शास्त्र का पर्चा दिया। वही सभी केंद्रों को परीक्षा संचालित होने के पूर्व सेनीटाइज किया गया था। साथ ही सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई।आपको बता दें कि इन केंद्रों पर सुुुुबह 9 बजे से 12 बजेे तक रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई है। वहीं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भूगोल विषय की परीक्षा संपन्न कराई जाना है।

