बिना मास्क घूमने वालों पर नगरनिगम ने कसा शिकंजा…
नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक अमले के साथ उतरे सड़क पर और की चालानी कार्रवाई….
दिन भर जारी रहेगी चालानी कार्रवाई…
अब तक 25- 30 लोगों पर की गई 200 से लेकर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई…
सिविल लाइन मेन रोड पर की गई कार्रवाई…


देवास। कोविड-19 से बचाव के लिए फेस मास्क और सोशल डिस्टेंशन मेंटेन करने के बार-बार संदेश के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं, और बाइक पर सवार होकर बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए आज नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला आज सड़कों पर उतरा। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज मेन रोड सिविल लाइन पर सांसद कार्यालय के समीप बिना मास्क बाइक से घूम रहे लोगों को पकड़ कर समझाइश दी गई और 200 रुपए से लेकर ₹500 तक की चालानी कार्रवाई की गई।

आज सुबह 9:00 बजे नगरनिगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में सिविल लाइन मेन रोड पर पहुंचा। करीब एक दर्जन कर्मचारियों के साथ वहां खड़े स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर ने बिना मास्क के बाइक, कार,ऑटो से और पैदल घूम रहे लोगों को रोककर उन पर चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि आइंदा जब भी घर से निकले तो फेस मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करें।

स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर ने बताया की अब तक 25 से 30 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्रवाई अब शहर में निरंतर जारी रहेंगी।