दस दिवसीय गणेश उत्सव का हुआ समापन …, पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम ने कई जगहों पर बनाये अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुण्ड…., मीठा तालाब पर भी बनाया गया अस्थायी कुण्ड… , तैराक और होमगार्ड की टीम को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मौके पर तैनात…

देवास। दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के समापन के बाद देवास में श्री गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया जो देर शाम तक होता रहा। इसी को लेकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम ने कई जगहों पर अस्थाई पर्यावरण हितैषी कुण्ड भी बनाये थे, जिसमे भगवान श्री गणेश की छोटी छोटी प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया । ऐसा ही एक कुण्ड देवास के मीठा तालाब के पास बनाया गया है, जहाँ पर आमजन प्रतिमाएं लेकर पहुँचते रहे और नगर निगम द्वारा बनाये गए अस्थायी कुंड में विसर्जन किया ।
निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि यहाँ प्रतिमाएं एकत्रित करके कालूखेड़ी स्थित तालाब पर ले जाकर विसर्जन किया जायेगा । वही सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर ने भी तैराकों और होमगार्डो की टीम पर मौके पर मौजूद होने की बात कही, ताकि कोई भी घटना होने पर पुलिस तुरन्त एक्शन लेकर सुरक्षा कर सके ।