समूह नृत्यों की प्रस्तुति से पर्यटन पर्व की रंगारंग शुरूआत

मंत्री दीपक जोशी ने दीप प्रज्जवलन कर पर्यटन पर्व का किया शुभारंभबड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक और श्रोता…

देवास।  देवास में हो रहे पर्यटन पर्व 2018 की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ भव्य शुरूआत हुई। जूनियर वर्ग में स्कूली बच्चों तथा सीनियर वर्ग में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पर्यटन पर्व का शुभारंभ मंत्री दीपक जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Rai Singh Sendhav

\"\"
पर्यटन पर्व 2018 के शुभारंभ समारोह में अपने संबोधन में मंत्री जोशी ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि देवास की जनता कला व संस्कृति प्रेमी है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के पर्यटन विभाग में रहने के अनुभवों का लाभ देवास जिले को मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि देवास में पर्यटन पर्व के तहत विभिन्न कला एवं संस्कृति संबंधी कार्यक्रम हो रहे हैं।

\"\"
पर्यटन पर्व पर स्कूल व कॉलेजों की छात्र-छात्राओं द्वारा लोक गीतों के साथ मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति की गई। जूनियर वर्ग में सरदाना पब्लिक स्कूल के नन्हें- मुन्हें कलाकारों ने मंगलाचरण के तहत “शिव-तांडव” से शुरूआत की। जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां गणेश उत्सव पर आधारित रही। इनमें उत्कृष्ट विद्यालय देवास, सरस्वती विद्या मंदिर देवास तथा सरदाना पब्लिक स्कूल देवास की प्रस्तुतियां दी गई। नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां को उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से सराहा।

\"\"
सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की शुभांगी पंडया ग्रुप द्वारा “बाजे-बाजे रे डोल मंजीरे और बाजे शहनाई” गीत पर मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। मालवा क्षेत्र के हर मौके अर्थात शादी जन्मोत्सव आदि पर अपनी खुशी का इजहार इस नृत्य एवं गीत के साथ किया जाता हैं। सीनियर वर्ग में दूसरी प्रस्तुति शासकीय कन्या महाविद्यालय के हिमांशु बांगर एवं ग्रुप द्वारा “म्हारो मालवो  देश” गीत पर नृत्य के साथ दी गई। यह नृत्य मालवा का लोक नृत्य है जिसे शुभ अवसर पर किया जाता है। सीनियर वर्ग में तीसरी प्रस्तुति शासकीय केपी कॉलेज देवास के सलीना एंड ग्रुप द्वारा मालवी लोक नृत्य पर ही दी गई। गीत के बोल “ओ जी देश पराया रे” थे। इस गीत पर नृत्य की प्रस्तुति को उपस्थित जन समुदाय द्वारा करतल ध्वनि के साथ सराहा गया।

संपादक

+ posts

1 thought on “समूह नृत्यों की प्रस्तुति से पर्यटन पर्व की रंगारंग शुरूआत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks