पुलिस वाहनों के सायरन की गूंज के बीच मना जन्मदिन….
स्वास्थ्य विभाग की कोरोनावायरस स्पेशल ड्यूटी में है राजेश दुबे जिनकी बिटिया का था जन्मदिन…
पिछले 60 दिनों से घर से बाहर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं श्री दुबे…


देवास। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की सेंपलिंग के कार्य में जुटे पिछले 60 दिनों से घर नहीं रहते हुए होटल में रह कर राजेश दुबे कोरोना योद्धा के रूप में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। आज उनकी मासूम बिटिया का जन्मदिन था।

देवास में रहते हुए भी अपनी बिटिया के जन्मदिन पर नहीं पहुंच पाने का उन्हें अफसोस जरूर होगा किंतु खुशी इस बात की रही की आज उनकी बिटिया का जन्मदिन मनाने पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी उनके घर पहुंचे। पुलिस वाहनों के सायरन की गूंज के बीच बिटिया आरुषि ने केक काटा। पुलिस अधिकारियों के बीच जन्मदिन मना कर नन्ही सी बिटिया प्रफुल्लित हो गई।

आपको बता दें आज आरुषि के जन्मदिन को लेकर परिवार के लोग थोड़ा दुखी थे क्योंकि बिटिया के पापा जन्मदिन में शामिल नहीं हो पाए। कोरोना संक्रमण के चलते उनकी ड्यूटी विशेष टीम में लगी है जो कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल लेने का कार्य कर रही है। डॉ एसएस मालवीय और स्वप्निल अजनार के साथ सेवा में जुटे श्री दुबे बिटिया के जन्मदिन को लेकर थोड़ा मायूस थे। श्री मालवीय, श्री आंजनार और उनके साथी पवन यादव ने घर पर केक तो पहुंचाया किंतु फिर भी घर में खुशी का वह माहौल नहीं बन पा रहा था जो होना चाहिए था।

जब इस बात की सूचना क्षेत्रीय थाना प्रभारी तारेश सोनी को लगी तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। फिर क्या था सीएसपी अनिलसिंह राठौर कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी पुलिस के वाहनों का काफिला लेकर राजेश दुबे के घर जा पहुंचे और बिटिया आरुषि का जन्मदिन उस समय उत्साह में बदल गया जब पुलिस वाहनों के सायरन की गूंज के बीच आरुषि ने केक काटा। बिटिया आरुषि भी ऐसा सरप्राइस पाकर प्रफुल्लित हो गई।