11:00 बजे तक 300 ट्राली से अधिक उपज हुई नीलामी…
1650 रुपए से 2300 रुपए तक के भाव बिका गेहूं…
बंद मंडी के दौरान सैंपल लेकर व्यापारियों को उपज बेच रहे किसानों को नीलामी शुरू होने से हुआ फायदा…
कल मंगलवार की शाम जारी हुए मंडी में नीलामी के आदेश और आज सुबह से शुरू हुई नीलामी….


देवास। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो माह से लॉक डाउन है। जिसके चलते करीब 2 माह से देवास की कृषि उपज मंडी में नीलामी बंद थी। किसानों के घरों में पड़ी उपज बेचने के लिए जब वह सैंपल लेकर व्यापारियों के पास भटकते थे तो उन्हें पर्याप्त भाव नहीं मिल पा रहे थे। जैसे ही मंडी में आज नीलामी शुरू हुई तो पहले की अपेक्षा आज किसानों को कुछ अच्छे दाम मिले। आज कृषि उपज मंडी में किसानों का गेहूं 1650 रुपए क्विंटल से लेकर 23 सो रुपए क्विंटल तक बिका।

आपको बता दें कल मंगलवार की शाम मंडी में नहीं लाती शुरू करने के आदेश जारी हुए। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए 1 दिन में मंडी परिसर के अंदर सिर्फ 400 वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए नीलामी करने की बात आदेश में कही गई है। हालांकि मंडी में सोशल डिस्टेंस का वैसा मालन होते हुए नहीं देखा गया। आज बुधवार की सुबह 11:00 बजे तक देवास मंडी में तीन सौ ट्राली उपज की नीलामी हो चुकी थी। मंडी व्यापारी शरद अग्रवाल के मुताबिक नीलामी शुरू होने से किसानों को पूर्व में मिल रहे हैं भाव की तुलना में करीब ₹50 अधिक मिला है। अच्छा गेहूं 23 सो रुपए क्विंटल तक बिका है।