देवास जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 86
सोनकच्छ के ग्राम पिलवानी, बरोठा के पनवासा और बजरंग बली नगर देवास का एक
बजरंग बली नगर के मरीज की हो चुकी है मौत…
इन तीनों के सेम्पल इंदौर में लिए गए थे और इन मरीजों को देवास की सूची में जोड़ा गया है…
देवास। देवास शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण के बाद अब इसने जिले के ग्रामीण अंचल में भी दस्तक दे दी है। सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम पिलवानी के एक भाजपा नेता कोरोनावायरस की चपेट में आ गए, वही बरोठा क्षेत्र के ग्राम पनवासा का भी एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। पिछले दिनों बजरंग बली नगर में एक व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई गई है। यह तीनों रिपोर्ट इंदौर की सूची में आई थी जिन्हें अब देवास में जोड़ा गया है। देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 पर पहुंच गई है, वही कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 9 पर पहुंच गया है।
आपको बता दें आज देवास जिले के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट तो नहीं आई है किंतु नेशनल पोर्टल पर देवास जिले के 3 नाम प्रदर्शित होने के बाद देवास जिले के हेल्थ बुलेटिन में इन नामों को जोड़ा गया है। इन तीनों मरीजों के सैंपल इंदौर में लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवास के बजरंग बली नगर में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। बरोठा क्षेत्र के ग्राम पनवासा और सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम पिलवानी के पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार इंदौर में ही चल रहा है। उक्त मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है। सोनकच्छ के पिलवानी में पाए गए संक्रमित मरीज भाजपा के नेता हैं और उनसे मिलने जुलने वालों की लंबी फेहरिस्त बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवास जिले के 58 सैंपल जो भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। आज 3 नए पॉजिटिव जो सामने आए हैं, उनकी रिपोर्ट इंदौर की सूची में आई थी जिन्हें देवास में जोड़ा गया है।

आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -86
अब तक देवास में हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 53
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 24