
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। अभी तक जिले के कुछ ही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैला था, लेकिन अब जिले के सोनकच्छ में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है।
बताया गया है कि जिले के सोनकच्छ में निवासरत भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कोरोना पॉजिटिव हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अरविंदो अस्पताल इंदौर में भर्ती किया गया है। इस खबर के बाद सोनकच्छ में अचानक से हड़कम्प मच गया है। बताया गया है की प्रशासन कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और अन्य जनप्रतिनिधिगण उक्त भाजपा नेता के रहे संपर्क में रहे है। इस बात की सोनकच्छ एसडीएम ने की पुष्टि की है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस प्रशासन, नगर परिषद व राजस्व अमले के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कंटेंटमेंट एरिया तैयार किया गया। साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया।

