क्षेत्र को कंटेनमेंट कर संक्रमित परिवार के 19 सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और देवास में कोरोना ने अपने पाव जमा लिए है, क्षेत्र में देवास को छोड़कर हाटपिपलिया, टोंकखुर्द के बाद अब सोनकच्छ तहसील में भी कोरोना ने अपने पैर पसार दिए है। जिसमें मंगलवार को ग्राम पिलवानी के 53 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में सोशल साइड्स पर कोरोना संक्रमण की खबर फैल गई। इधर जानकारी मिलते ही लोग बाजार में समान खरीदने के लिए निकल गए। जैसे कि मार्केट बन्द होने वाला है।

इंदौर में चल रहा था उपचार –
बताया जा रहा है कि पिलवानी के 53 वर्षीय भाजपा नेता का बीते 3 दिनों से इंदौर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसके चलते जांच में मंगलवार दोपहर कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इधर जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दी गई सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हुआ। एसडीएम अंकिता जैन, तहसीलदार जीएस पटेल, टीआई उपेन्द्र छारी, बीएमओ आदर्श ननेरिया सहित पूरी टीम ग्राम पिलवानी पहुँची। घर के बाहरी हिस्से को फायरब्रिगेड से सेनेटाइज करवाया गया। साथ ही घर के अंदर वाले हिस्से को नगर परिषद सोनकच्छ के कर्मचारी द्वारा सेनेटाइज किया गया। प्रशासन ने स्वजन से संक्रमित की कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई। जिसके बाद गांव सहित उनके संपर्क में आने वाले लोगो की जानकारी प्रशासन जुटाने में लगा हुआ है।

परिवार के 19 लोगो को किया क्वॉरेंटाइन –
रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सोनकच्छ के पास संक्रमित के घर पहुंंचकर परिवार के 19 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ परिक्षण भी किया गया। जिसमें शुरुवाती मामले में सभी स्वस्थ है। अन्य 2 सदस्य संक्रमित के साथ इंदौर अरविन्दो हॉस्पिटल में है।

घर के बाहर लगाए बेरिकेट्स –
ग्राम पिलवानी में संक्रमित भाजपा नेता के घर बेरिकेटिंग की गई है, साथ ही घर के आसपास के क्षेत्र जो कंटेंटमेंट झोन भी घोषित करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र के बेनर लगा दिए गए है, साथ ही परिवार के लोगो को घर के अंदर ही रहने की सलाह प्रशासन द्वारा दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने संभाल मोर्चा –
प्रशासनिक अमले के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम भी ग्राम पिलवानी पहुंंची। परिवार को क्वारनटीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला आसपास के क्षेत्र की जानकारी लेने पहुँचा, स्वास्थ संबंधित जानकारी के साथ ही संक्रमित से संपर्क में आने के सम्बंध में पूछताछ की गई।

सांसद ने स्वयं को किया होम क्वारनटाइन –
जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए पिलवानी के भाजपा नेता के संपर्क में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी आए थे। उन्होंने स्वयं इसकी सूचना प्रशासन को देते हुए खुद का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। उनके ऐसा करने से आम लोगों में जागरूकता को लेकर एक अच्छा संदेश भी गया है की कोरोनावायरस से जीतने के लिए इतना जागरूक एवं सावधान होना आवश्यक है।
जप अध्यक्ष प्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल –
जैसे ही वरिष्ठ भाजपा नेता के संक्रमित होने की जानकारी जप अध्यक्ष प्रतिनिधि को लगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच करवाई एवं स्वयं को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर लिया। इसके साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी उनके सम्पर्क में आने से वो भी क्वारनटाइन हो गए है। जानकारी बीएमओ आदर्श ननेरिया द्वारा दी गई।

नगर बंद नहीं होगा –
लॉक डाउन में पिछले दिनों में क्षेत्र में कोई कोरोना मरीज नही था। लेकिन अब क्षेत्र में पहला कोरोना का मामला सामने आ गया है। संक्रमित व्यक्ति जितने व्यक्ति के संपर्क में आया उनकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। ईधर खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।जिसके कारण लोग अधिक संख्या समान खरीदने के लिए बाजार में पहुंंचे। समान खरीदने के लिए होड़ लग गई बाजार में एकाएक भीड़ बढ़ती गई। जनता को लगा कि अब प्रशासन बाजार बंद करेगा। जब इस विषय मेंं एसडीएम अंकिता जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुकानों को बन्द नही किया जाएगा।
एसडीएम का संदेश –
बाजार पूर्व आदेश के अनुसार खुला रहेगा। उसमें कोई बदलाव नही होगा। क्षेत्र की जनता को अब घर पर ही रहकर अपने आप को सुरक्षित करना होगा। अभी तक कोई कोरोना का केस नही होने के कारण सुरक्षित थे। लेकिन अब यदि अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हो तो ही बाहर निकलें। ऐसा करने आप केवल अपने परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र की जनता का ध्यान रख सकते है। जो लोग अभी तक मास्क का उपयोग नही करते थे। वो निरंतर उपयोग करें। साथ ही शारीरिक दूरी नियम का पालन करे।