आज 143 सैंपल की रिपोर्ट आई…, इनमें से 124 नेगेटिव रिपोर्ट
देवास। कोरोना संक्रमण को लेकर देवास का मिर्जा बाखल हॉट स्पॉट बना हुआ है। इस क्षेत्र से कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज लगातार निकल रहे हैं। आज फिर मिर्जा बाखल से दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही कार्तिक नगर से एक मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आया है। इस तरह देवास में आज कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
आपको बता दें आज आई सैंपल रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 143 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 124 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3 नए पॉजिटिव सामने आए हैं और पॉजिटिव मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट में 01 मरीज की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। वही 14 पूर्व भर्ती मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वही एक पैथोलॉजी से रिजेक्ट हुई है।

आज के न्यू पॉजिटिव केस:
01-पता- मिर्जा बाखल, देवास, महिला- उम्र 30 वर्ष
02-पता-मिर्जा बाखल, देवास ,महिला-उम्र 35 वर्ष
03-पता-कार्तिक नगर 203ए, देवास महिला-उम्र 25 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -83
अब तक देवास में हुई मौत -8
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 42
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 33