किसानों की कोई सुनने वाला नहीं
तहसीलदार बोले जल्दी हो तो माल घर ले जाओ
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। विपणन सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ के अंतर्गत 1391 कृषकों का पंजीयन किया गया था। जिसके अंतर्गत 578 कृषकों की उपज आनंद एग्रो साइलों देवास में तोली गई थी। जिसके बाद आला अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में फेरबदल करते हुए विपणन सेवा सहकारी संस्था को क्षेत्र में ही कृषकों की उपज तोलने हेतु केंद्र खोलने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं संस्था द्वारा कृषकों की उपज तौलने के लिए 2 केंद्र स्थापित किए गए। इसी कडी में गत 19 मई से हाईवे पर स्थित जय किसान वेयर हाउस पर संस्था द्वारा खरीदी प्रारंभ की गई। साथ ही मंडी प्रांगण में एक अन्य केंद्र स्थापित कर बीते शनिवार से खरीदी प्रारंभ कराई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक संस्था द्वारा लगभग 55 ट्रैक्टर का माल तोला गया है। वही 100 से ज्यादा ट्रैक्टर लाइन में लगे हैं।

किसान बेहाल… कोई सुनने वाला नहींं
जय किसान वेयर हाउस के बाहर अपनी ट्रैक्टर ट्रालीयों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से उपज लाये किसान बीते 5-6 दिनों से अपनी उपज तौले जाने की बाट जोह रहे हैं। नारायण सिंह खरपड़ी, अखिलेश गुर्जर, दिनेश यादव भूतिया खुर्द, राधेश्याम उपलाना सालम खेड़ी, गोपाल यादव भूतिया खुर्द, अनिल यादव भूतिया खुर्द ने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि हम बीती 19-20 तारीख से यहां अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। इस तपती धूप में ना पानी की व्यवस्था है ना भोजन की। 1000 रू रोज ट्रैक्टर ट्रॉली का किराया लग रहा है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं हमारी समस्याएं हल नहीं हो रही। इतना ही नहीं भूतिया खुर्द के पंकज यादव ने बताया कि शुक्रवार रात उनके ट्रैक्टर से कोई टेप चोरी कर ले गया।
शुक्रवार पूरे दिन बंद रही खरीदी –
मौके पर उपस्थित कृषकों ने बताया कि बारदान सिलने की मशीन खराब होने, पर्याप्त हम्मालों की व्यवस्था ना होने, एवं वेयर हाउस में पर्याप्त जगह ना होने से शुक्रवार को पूरे दिन खरीदी बंद रही। जिसके बाद वहीं शनिवार लगभग शाम 7:00 बजे से पुनः खरीदी प्रारंभ की गई। जिसके बाद कुछ देर के लिए खरीदी चली और शनिवार को महज लगभग 5 ट्रालिया ही तुल पाई। साथ ही अन्य केंद्र मंडी प्रांगण पर भी हम्मालों की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते रविवार को खरीदी बंद रही।
150 ग्राम से 200 ग्राम ऊपर तोला जा रहा माल –
जय किसान वेयरहाउस पर संस्था द्वारा थैली के भार के अतिरिक्त 150 ग्राम से 200 ग्राम उपज ऊपर तौली जा रही थी। वही इस मामले पर संस्था के कर्मचारियों द्वारा तर्क दिया जा रहा था कि माल गुणवत्ता हीन होने के चलते उपज ऊपर तौली जा रही है। जिसके बाद मौके पर उपस्थित एसडीएम अंकिता जैन ने संस्था के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा किस नियम में लिखा हुआ है। नियम अनुसार उचित मापदंड के साथ तोल करें अन्यथा f.i.r. करवा दूंगी।
जिम्मेदार अधिकारी के बिगड़े बोल –
खरीदी केंद्र के बाहर अपनी उपज तौले जाने की बाट जोह रहे किसान कैमरा देखते ही बिलख पड़े। एक साथ कई कृषकों ने मीडिया को बताया कि शनिवार को तहसीलदार जी एस पटेल व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान खरीदी केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने के बजाए तहसीलदार ने ग्रामीणों से कहा कि अपने हाथ से खुद ही भर लें और ज्यादा जल्दी हो तो अपना माल घर ले जाए।
एसडीएम पहुंची मौके पर –
इधर रविवार को दोपहर में एसडीएम अंकिता जैन जय किसान वेयर हाउस पर पहुंची। जहां किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर, हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए नगर परिषद सीएमओ को पेयजल की व्यवस्था करने हेतु टैंकर लगाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए केंद्र के बाहर खड़े वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से लगाया गया। वहीं संस्था द्वारा 150 ग्राम से 200 ग्राम ऊपर उपज तौले जाने पर कनि. आपूर्ति अधिकारी लक्ष्य पैट्रिक द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा कृषकों की सुविधा हेतु विपणन सेवा सहकारी के प्रबंधक राकेश भाटी को सख्त लहजे से निर्देशित करते हुए वेयर हाउस के बाहर टेंट लगाकर अतिरिक्त तोल कांटे लगाने की बात कही। वही वेयर हाउस मेेंं सुचारु रुप से भंडारण की व्यवस्था करने हेतु प्रबंधक जेपी जाटव को अतिरिक्त्त हम्मालोंं की व्यवस्था शीघ्र करनेे की बात कही जिससे केंद्र पर खरीदी प्रभावित ना हो सके।
इधर इस पूरे मामले पर तहसीलदार जीएस पटेल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।