जरूरतमंदों की मदद को देवास भोपाल फोरलेन प्रबंधन आया आगे
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। स्थानीय एसडीएम अंकिता जैन की पहल पर फोरलेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय व मैजिक बस पी. एम. मनीष पटेल द्वारा इस वैश्विक महामारी में लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को 3 हफ्ते का राशन वितरित किया गया। फोरलेन पर ग्राम पंचायत अरनिया व भौंरासा मार्गों पर गुजर रहे मजदूरों को नाश्ता कराया गया।
राशन सामग्री के अंतर्गत प्रति परिवार 10 किलो बासमती चावल, 3 किलो दाल, 3 किलो सोया तेल, 3 किलो आलू, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक, 3 डिटॉल साबुन, दो बड़ा रिन साबुन आदि शामिल है।
साथ ही सी. एस. आर. मैंनेजर पाण्डेय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत कराया व मौके पर उपस्थितोंं का तापमान मापते हुवे मास्क, गलप्स व सेनेटाइजर वितरित किये गये व फोरलेन प्रबंधन द्वारा मैजिक बस संस्था के माध्यम से 9 पंचायतों के 800 परिवारों की मदद के साथ सेवा कार्य शुरू किया गया हैं।
