सोनकच्छ अनुविभाग से 38 मजदूरों को भिण्ड के लहार तहसील पहुंचाया 

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कोरोनावायरस की इस वैश्विक महामारी की संक्रमण की चैन को रोकने के लिए नगर लॉकडाउन मोड पर है। जिसके चलते लंबे समय से नगर के वार्ड क्रमांक 13 में भिंड जिले के 32 मजदूर व टोंक खुर्द के 6 मजदूर अपने घर जाने की राह तक रहे थे। जिसके बाद अब कलेक्टर श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को भिण्ड जिले के लहार तहसील के 38 मजदूरों को अनुविभागीय अधिकारी अंकिता जैन के मार्गदर्शन में रवाना गया किया। सनशाईन स्कूल सोनकच्छ में उक्त मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण बीएमओ डाॅक्टर आदर्श नानेरिया की टीम के डाक्टर राजेश मालवीय के द्वारा किया गया। साथ ही बस में मेडिसीन किट की व्यवस्था भी की गई। सभी मजूदरों को अखिलेश अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा रास्ते के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। नगर पालिका के कर्मचारीयों के द्वारा बस को सेनेटाईज किया गया एवं मजदूरों को सेनेटाईजर भी दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार जी.एस. पटेल, नायब तहसीलदार सुनिल पीड़ियार, सत्यनारायण लाठी वरिष्ठ अधिवक्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के. एन. चौहान उपस्थित थे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks