सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। नगर में सोमवार को जय हिंद सेवा समिति के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों पर कोरोना योद्धाओं का साफा बांधकर सम्मान किया गया। जय हिंद सेवा समिति के सदस्य नरेंद्र गुप्ता पार्षद, शफात कुरैशी, सुनील मेहता, प्रदीप नामदेव, तोपसिंह चौधरी, राहुल चौहान, मनीष माहेश्वरी, विजेंद्र सिंह बघेल सहित कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के बिजासन माता मंदिर परिसर के सामने नगर परिषद सोनकच्छ के सीएमओ के.एन.एस चौहान एवं एएसआई हरीश कुमार का साफा बांधकर सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान उनके साथ नगर परिषद के कर्मचारी जितेंद्र राणा, प्रकाश मंडोवरा, पंडित अशोक शर्मा, पुलिस विभाग के आरक्षक जोगेंद्र सिंह ठाकुर एवं महेंद्र सिंह जलोदिया आदि उपस्थित थे। प्रशासन द्वारा इस संक्रमण को रोकने हेतु जो प्रयास किए जा रहे अथक प्रयासों पर समिति के सदस्यों द्वारा तालिया बजाकर कोरोना फाइटर्स का अभिवादन किया गया। इसके साथ ही रविवार को एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना परिसर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

