देवास में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 45 पर पहुंचा…


देवास में कोरोना वायरस संक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। आज फिर देवास में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज पाए गए हैं। पिछले पांच-छह दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इन पांच-छह दिनों में शहर में 17 मरीज बढ़े हैं। देवास में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45 पर पहुंच गया है।
अब देवास के वह क्षेत्र भी कोरोना का शिकार हुए हैं जिनमें अब तक कोई मरीज नहीं थे। आज मिले 7 नए करुणा पॉजिटिव की बात करें तो इनमें राधागंज , बिहारीगंज, रेवाबाग और बींजाना से एक-एक एवं वासुदेव पुरा से तीन मरीज को कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह देवास जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 पर पहुंच गई है हालांकि इनमें 2 मरीजों की गिनती इंदौर में होने से देवास का आधिकारिक आंकड़ा 43 बताया जा रहा है।
देवास में आज जो नए पॉजिटिव मरीज पाए गए है उनमें मीरा पति राजाराम निवासी रेवाबाग , प्रेम पिता रतन निवासी बागरी मोहल्ला, राधागंज , गिरधारी, यश, लक्ष्मी तीनो वासुदेवपुरा, रेखा पति किशोर बंजारे बिहारीगंज, दीपक पिता कैलाश राठौर निवासी बिंजाना है।