सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। समीपस्थ ग्राम काछी गुराडिया के जंगल में नर कंकाल के मिलने से सनसनी फैल गई।शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 एक बकरी चरवाहे मानसिंह पिता पूरन सिंह ने नर कंकाल को देखा और शाम को गांव आकर ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद ग्रामीण सुबह शनिवार को मौके पर पहुंचे। तब जेब में रखी तंबाकू की डब्बी एवं चप्पलों से ग्रामीणों ने मौके पर ही नर कंकाल के महेश होने की पुष्टि कर दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने चौकीदार को सूचित किया और चौकीदार के द्वारा लगभग 11.30 बजे पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर कंकाल की शिनाख्त महेश पिता शिवचरण कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी काछी गुराडिया के रूप में हुई है। महेश अविवाहित था। साथ ही 3 फरवरी को घर से खेत पर जाने का कहकर निकला था। वही 4 फरवरी को महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी स्थानीय थाने पर दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
