गुलाब की कलियां बांटकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आगे आए केबल ऑपरेटर
देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में एहतियात बरती जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जनता कर्फ्यू के समर्थन को लेकर प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं अपील कर रही हैं। इसी श्रंखला में देवास केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर आज शहर में जन जागरूकता अभियान चलाया। शहर के सभी केबल ऑपरेटर सड़कों पर उतरे और लोगों को गुलाब की कलियां भेंट कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी। केबल ऑपरेटर लोगों को समझाते नजर आए की इस महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन और सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें। केबल ऑपरेटर सड़क पर निकलने वाले लोगों को सैनिटाइजर द्वारा सेनीटाइज भी कराते रहे।


केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के धर्मेंद्रसिंह बैस ने बताया कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान केबल पर धार्मिक और अच्छी फिल्में दिखाने के लिए उन्होंने केबल संचालकों से आग्रह किया है ताकि लोग घरों पर रहकर अपना मनोरंजन कर सकें।