माहौल देखने निकले युवाओं को पुलिस ने लौटाया घर
जरूरी कामों के लिए लोगों को मिली छूट



देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कल के जनता कर्फ्यू के बाद आज शहर भर में अघोषित लॉक डाउन रहा। हालांकि कलेक्टर नहीं कहां कि उन्होंने जनता कर्फ्यू 2 दिन और बढ़ाया है जिले को अभी लॉक डाउन नहीं किया गया है। किंतु शहर सहित जिले भर के हालात लगभग लॉक डाउन जैसे ही रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जो युवा शहर में तफरी के लिए निकले उन्हें पुलिस ने पुनः घर लौटा दिया। वही जरूरी काम के लिए हो गया कि आदमी निकले लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई।


कोरोना वायरस को लेकर जहां समूची दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर सभी जगह अभूतपूर्व जनता कर्फ्यू देखने को मिला। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां करीब 30 जिलों में लॉक डाउन किया गया है वही देवास में जनता कर्फ्यू के बाद रात्रि में कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और विधायक गायत्री राजे पंवार के साथ आपात बैठक की। जहां हुए निर्णय के बाद जिले में हालांकि लॉक डाउन तो घोषित नहीं किया गया किंतु जनता कर्फ्यू को 2 दिन और बढ़ाने के लिए आम लोगों से अपील की गई। आज सुबह कुछ लोगों ने दुकान खोली तो उन्हें पुलिस ने सख्ती से बंद करवा दिया। और शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किया गया। शहर के सभी प्रवेश और निर्गम रास्तों पर बैरिकेट्स लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दिन भर शहर में घूमते हुए निगरानी रखे हुए हैं।