मेडिकल की दुकान प्रशासन ने किया निरीक्षण
कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग्स का दौर जारी
जनता कर्फ्यू के समर्थन की हो रही अपील
देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 माल रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट है। इसी श्रृंखला में देवास प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। कलेक्टोरेट में मीटिंग का दौर जारी है। आज जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। मेडिकल संचालकों को निर्धारित मूल्य पर मास्क और सैनिटाइजर बेचने की समझाइश दी।


आपको बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर देवास में भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। वही शहर के मेडिकल स्टोर्स पर ज्यादा कीमत में सैनिटाइजर और मास्क बेचे जाने की खबरों के चलते आज जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर के तमाम मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर चेक किए गए और मेडिकल संचालकों को समझाइश दी गई थी सेनीटाइजर और मास्क निर्धारित दरों पर ही बेचे जाएं।
एहतियात के तौर पर शहर के मॉल, सिनेमाघर, पार्क और माताजी टेकरी का रोप वे और चाट चौपाटी जैसे संस्थान बंद कराये गए। जिला प्रशासन ने आम लोगों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की है वही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।