देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता…
तीन आरोपी पकड़ाए, एक फरार
पिस्टल व कट्टे सहित पांच हथियार एवम दो जिंदा कारतूस जब्त,
आरोपी खरगोन जिले के सिकलीगरों से खरीदते थे हथियार…
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा…


देवास। हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाला एक गिरोह देवास पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्तौल और कट्टे सहित पांच हथियार और दो जिंदा कारतूस जप्त किए हैं। इसका खुलासा एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने शहर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। देवास क्राइम ब्रांच और नाहर दरवाजा पुलिस को इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने बधाई के साथ नगद इनाम की घोषणा की है।
आपको बता दें आगामी त्यौहार एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए देवास पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही निर्देशित की थी। इसी तारतम्य में एडिशनल एसपी जगदीश डाबर एवं सीएसपी अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बनाई गई टीम और नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर भोपाल रोड बाईपास चौराहे पर देसी पिस्टल बेचने की फिराक में खड़े दानिश उर्फ छोटा पठान पिता गुलाम गोस शेख निवासी जय श्री नगर को एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि उसने अपने साथी पृथ्वीराज सिंह सिसोदिया पिता महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ मिलकर खरगोन के सिकलीगर से चार देसी पिस्टल दो देसी कट्टे एवं 2 कारतूस खरीद कर लाए हैं। इनमें से दो देसी पिस्टल देवास में बेचना बताया गया। पुलिस ने आरोपी पृथ्वीराज को भी पुराना जेल रोड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा बेची गई थी पिस्टलों में से एक अमित उर्फ गोलू पिता प्रेम नारायण परमार निवासी मिश्रीलाल नगर से बरामद की गई। आरोपी दानिश ने एक पिस्टल विशाल उर्फ गोलू पिता विनोद शर्मा निवासी जवाहर नगर को बेची थी। आरोपी विशाल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मुकाती, उप निरीक्षक संतोष बाघेला, सहायक उप निरीक्षक शकील कुरेशी, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र राणा, आरक्षक जितेंद पटेल, आरक्षक प्रदीप शर्मा, महिला आरक्षण सोनम और सैनिक नीलेश का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।
