आरोपियों के कब्जे से 5 मोटर साईकल के साथ ही 1 पिस्टल मय राउंड भी जप्त…
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा..


देवास। शहर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है। इस बात का खुलासा एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने शहर कोतवाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।
शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने एडिशनल एसपी जगदीश डाबर सीएसपी अनिलसिंह राठौर और डीएसपी हेड क्वार्टर किरण शर्मा को टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बस स्टैंड पर बिना नंबर की पैशन प्रो पर सवार गोलू उर्फ दीपक पिता मेहरबान उम्र 23 साल निवासी लोदिया थाना सुंदरसी हाल मुकाम न्यू देवास और विजेंद्र पिता रंजीत सिंह निवासी ग्राम चांदा खेड़ी थाना सोनकच्छ को रोककर कागजात के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपियों की संदिग्ध स्थिति देखते हुए उनकी तलाशी ली गई तो दीपक की कमर में एक देसी पिस्तौल मय राउंड के जप्त की गई। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों से चार मोटरसाइकिल और एक उज्जैन से चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक मोटरसाइकिल उन्होंने देवराज पिता फूल सिंह निवासी छायन थाना सोनकच्छ को भेजी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवराज को धर दबोचा और उसके कब्जे से भी एक मोटरसाइकिल जप्त कर ली।
पुलिस की इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई एमएस परमार उप निरीक्षक रामकृष्ण शर्मा उप निरीक्षक राकेश बोरासी प्रधान आरक्षक ईश्वर मण्डलोई राकेश तिवारी परवेज खान रघुनंदन आरक्षक पवन पटेल सुनील देथलिया मातादीन और साइबर सेल के शिव सेंगर तथा सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
