
संस्था सिद्धिविनायक का फाग महोत्सव 12 को
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान होंगे शामिल
देवास। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सिद्धिविनायक द्वारा 12 मार्च को फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है। संस्था सिद्धिविनायक परिसर में होने वाले इस फाग उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से शामिल होंगे। फाग महोत्सव को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई है।
आपको बता दें विगत कई वर्षों से देवास शहर में ऐतिहासिक गणेश उत्सव लाल गेट के राजा का आयोजन किया जाता रहा है । संस्था द्वारा विगत 8 माह से लगातार प्रतिदिन देवभोग चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है । गरिमामय कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्था सिद्धिविनायक द्वारा 12 मार्च गुरुवार को फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । फाग महोत्सव किस दिन शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। फाग उत्सव में प्रभु श्री कृष्ण की रासलीला, मयूर नृत्य, प्रसिद्ध भजन गायक श्री द्वारका मंत्री के भजनों की वर्षा के साथ श्रद्धालु राधा कृष्ण संग फूलों की होली खेली जाएगी। साथ ही साज सज्जा हेतु रंगारंग एलईडी लाइट का विशेष संयोजन देखने को मिलेगा । कार्यक्रम का प्रसारण मेगा एलईडी स्क्रीन्स पर किया जाएगा। महिलाओं और वृद्ध जनों के लिए बैठक की विशेष व्यवस्था की गई है । संस्था संयोजक रवि जैन ने समस्त शहरवासियों को सपरिवार फ़ाग उत्सव में आमंत्रित करते हुए इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है।

