


बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी कदमताल कर निकले शहर की गलियों में
देवास। होली पर्व को लेकर देवास पुलिस ने शनिवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च किया। इसके पूर्व शहर भर का पुलिस बल और शहर के पांचो धाक थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों में होता हुआ पुनः कोतवाली पहुंचा जहां फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
शहर में होली के पर्व को लेकर खासा उत्साह है। वही पुलिस और प्रशासन में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। इसी कड़ी में शनिवार की शाम शहर भर का पुलिस अमला कोतवाली में एकत्रित हुआ। जहां पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु भी पहुंची। पुलिस के वज्र और अन्य वाहनों के साथ पुलिस के सैकड़ों जवान कदमताल करते हुए शहर में निकले। पुलिस का फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, शनि मंदिर मीरा बावड़ी शांतिपुरा खारी बावली मालीपुरा, मुक्ति मार्ग, मोमन टोला, भेरूगढ़, बड़ा बाजार, पठान कुआं, नाहर दरवाजा, नयापुरा, पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, नावेल्टी चौराहा से एमजी रोड होता हुआ कोतवाली पर समाप्त हुआ।
