नई पर्यटन नीति से स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार : प्रमुख सचिव श्री किदवई

\”नमस्ते ओरछा\’\’ महोत्सव में बिजनेस कॉन्क्लेव में हुए तीन सत्र
भोपाल। प्रमुख सचिव पर्यटन फैज अहमद किदवई ने \’\’नमस्ते ओरछा\’\’ महोत्सव में आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव में बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति से स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संरक्षण और विकास में नया समन्वय स्थापित किया जा रहा है। श्री किदवई ने बताया कि अभी तक 100 गांव को चिन्हित कर वहां होटल की जगह होम-स्टे स्कीम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति से पर्यटन उद्योग का विकास और पर्यावरण का संरक्षण, दोनों ही संभव होंगे।
प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि मध्यप्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की इंडीजीनस नीति को अपनाते हुए ओरछा में बुन्देलखंड के व्यंजनों की अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई जायेगी।

Rai Singh Sendhav

मध्यप्रदेश में फिल्म, हीलिंग वेलनेस और एडवेंचर उद्योग हब बनने की क्षमता

महोत्सव में बिजनेस कॉन्क्लेव में तीन सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों और उद्योगपतियों ने विभिन्न व्यवसायिक मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रथम सत्र की चर्चा में शामिल अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर, टीव्ही सीरियल डायरेक्टर श्री ऑनिर, स्नो लेपर्ड एडवेंचर के डायरेक्टर श्री अजीत बजाज ने मध्यप्रदेश को टूरिज्म हब बनाने के संबंध में कई सुझाव दिये।
सुश्री स्वरा ने कहा कि फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सबसे ज्यादा आवश्‍यक है अधोसरंचना और सुरक्षित वातावरण। ओरछा इन सभी आवश्‍यकताओं की पूर्ति कर फिल्म पर्यटन का केन्द्र बिन्दु बनने में सक्षम है।
योग प्रशिक्षक सुश्री वसुधा राय ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राचीन प्राकृतिक हीलिंग-वेलनेस उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम अपने परंपरागत तरीकों का उपयोग करके स्वयं को स्वस्थ और तनावमुक्त रख सकें।
अजीत बजाज ने कहा कि एडवेंचर एक्टीविटीज और ईको पर्यटन मध्यप्रदेश की प्रमुख विशेषताएँ बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये जरूरी है कि नमस्ते ओरछा जैसे कार्यक्रम साल में दो बार प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आयोजित किये जाएं।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks