
अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी पूनम गोस्वामी
सोमेश उपाध्याय
बागली। अपने हिस्से की जिम्मेदारी तो अक्सर लोग पूरी कर लेते हैं, लेकिन जो अपनी जिम्मेदारियों से भी बढ़कर जज्बा दिखाता है, वहीं भीड़ में पहचान पाता है। और दूसरों के लिए प्रेरणा और आदर्श बनता है। इसी प्रकार बागली में बीते 6 माह से रोटी बैंक की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य महिलाओं के लिए मिशाल बन चुकी पूनम गोस्वामी ने करि है!गोस्वामी का कहना है कि कोई भूखा नहीं रहे केवल इसी उद्देश्य से रोटी बैंक की शुरूआत हुई है।उनका कहना है कि इसे शुरू करने के पीछे हमारा यही उद्देश्य था कि कोई भूखा नहीं सोए। धीरे-धीरे इस अभियान से अन्य महिलाएं भी जुड़ती गई और अब रोटी बैंक प्रत्येक रविवार 50 से 100 गरीब जरूरतमंद बच्चो व अन्य को भोजन उपलब्ध करवाता है।श्रीमती गोस्वामी मानती हैं कि महिला के लिए राहें आसान नहीं होतीं किंतु महिलाएँ संकल्प कर लें तो स्वयं के लिए समाज में उपयुक्त स्थान बनाकर अन्य महिलाओं के लिए भी मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।गोस्वामी को मध्यप्रदेश शासन के आनन्द विभाग, ब्राह्मण समाज सहित अन्य मंचो पर सम्मानित भी किया जा चुका है। गोस्वामी के इस अभियान में सुनीता उदावत,प्रमिला तँवर,कीर्ति शर्मा,अन्नपूर्णा बजाज,नीलू सोनी आदि का भी विशेष सहयोग रहता है।
