पिपलरावा क्षेत्र के बालोन के समीप की घटना
सभी घायलों को बेरछा के अस्पताल ले जाएगा जहां चल रहा है उपचार
देवास। देवास जिले के पिपलरवा क्षेत्र के ग्राम बालोन के समीप एक ट्रैक्टर और ट्राली के पलट जाने तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीक के बेरछा अस्पताल ले जाया गया है। ट्रैक्टर में सवार सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
आपको बता दें शाजापुर जिले के ग्राम बजाखेड़ी से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ग्राम खेरिया जा रहे थे। जब बालोद तालाब के समीप एक घाटी ट्रैक्टर उतर रहा था तभी अचानक असंतुलित होकर वह पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। जबकि पांच अन्य घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से समीप के अस्पताल बेरछा ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना को लेकर विवेचना प्रारंभ की है।


