फ्लॉयओवर की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान

\"\"

देवास। फ्लॉयओवर की मांग को लेकर युवा किसान संगठन व क्षेत्र के सभी किसान रविवार से जेल चौराहे व पालनाघर चौराहे पर धरने पर बैठ गए है। संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि कई वर्षो से हमारे द्वारा जनप्रतिनिधियो से फ्लॉयओवर की मांग की जा रही है। फ्लॉयओवर नही होने के कारण अब तक 2500 दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें 200 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। राजोदा-पालनगर बाईपास का चौराहा दुर्घटनाओं का स्थान बन गया है। सर्विस रोड भी नहीं है। टोल टैक्स भी सख्ती से वसूल रहे हैं। हम टोल टैक्स का भी विरोध करते हैं। टोलटैैक्स देने के बाद भी सुविधा के नाम पर शून्य है। इस मार्ग से कई गांवों के हजारो लोग प्रतिदिन निकलते है। पूर्व में भी स्थानीय मंत्री, विधायक एवं सांसद को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया। जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। दिनोदिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे क्षेत्र की जनता भयभीत है। श्री चौधरी ने बताया कि यदि फ्लॉयओवर नही बना तो हमारे यहां किसी भी जनप्रतिनिधि का मान-सम्मान नही किया जाएगा और आने वाले समय में यदि इस रूट से जनप्रतिनिधि गुजरेंगे तो उन्हें हमारे द्वारा काले झंडे दिखायेंगे। सोमवार को प्रात: 11 बजे पुन: धरना प्रदर्शन प्रारंभ होगा। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र फ्लॉयओवर ओवर बनाने की मांग की जाएगी। युवा किसान संगठन सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धरने को सफल बनाने की अपील की है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks