

डिप्टी कलेक्टर धुर्वे को प्रभार
देवास। राज्य शासन ने देवास के जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र खत्री को निलंबित कर दिया है। पदीय कर्तव्यों के निर्वहन मैं लापरवाही और अनियमितताओं के चलते उन्हें निलंबित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य देख रहे हैं खत्री की लापरवाही और अनियमितताओं को शासन ने गंभीर मानते हुए 1 मार्च को उनका निलंबन आदेश जारी किया है। इधर देवास कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभाव डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे को दिए जाने के आदेश जारी की है।
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राजेन्द्र खत्री द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, गंभीर अनियमितता, कार्य के प्रति उदासीनता, और वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों का परिपालन नहीं करना उनकी गंभीर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।
इधर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि के चलते देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे को दिए जाने के आदेश जारी किए।
