चोरी के माल सहित 3 आरोपी धराये
देवास। पुलिस को अलकापुरी स्थित जैन मंदिर में चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। मंदिर से 28 जनवरी की रात अज्ञात बदमाश चांदी के 3 छत्र चुराकर ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कृष्णावेणी देशावतु ने चोरों की तलाश के लिए सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त चेहरे से अनिल उर्फ राजकुमार पिता नंदकिशोर कोरिया निवासी मीठी कुंडी का चेहरा मिलान किया। इसके बाद इसकी तलाश की गई। 10 फरवरी को सूचना मिली कि औद्योगिक थाना पुलिस ने कुछ बदमाशों को चोरी की आशंका में पकड़ा है। यह भी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में हुई चोरी का संदिग्ध अनिल भी गिरफ्तार किया गया है। सूचना पर अनिल उर्फ राजकुमार से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अलकापुरी स्थित जैन मंदिर में भी अपने दोस्तों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है।
आरोपियों के नाम-गिरफ्तार किए गए बदमाशों में पंकज पिता प्यारेलाल मेहरा निवासी अष्टविनायक नगर देवास, बबलू पिता जगदीश निवासी काली बस्ती राधागंज, अनिल उर्फ राजकुमार पिता नंदकिशोर निवासी मीठी कुंडी को गिरफ्तार किया। इन पर शहर के थानों में पूर्व से भी अपराध दर्ज है। इसमें बबलू पिता जगदीश लूनिया निवासी काली बस्ती पर हत्या सहित कई अपराध पंजीबद्ध है, जो पुलिस थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश भी है
