देवास। बरोठा में सट्टे के दो ठिकानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में सट्टा खेलते और खिलाते 13 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹4430 नगदी और सट्टा पर्ची व रजिस्टर जब तक किए गए हैं।
पुलिस पीआरओ एवं डीएसपी किरण शर्मा के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कृष्णवेणी देसावतू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डॉवर को थाना बरोठा क्षेत्र में सट्टे की सूचना प्राप्त हो रही थी l जिस पर कार्यवाही हेतु टीम गठित की जिसमे रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल एवं सुश्री प्रतिस्ठा राठौर, उनि दीपक मालवीय ओर स्टाफ़ द्वारा थाना बरोठा में पटाड़ी चौराहा जितेंद्र नागर की दुकान एवं लक्ष्मीपुरा में हरी सोनीवाल के मकान पर दबिश दी गई। जिसपर दोनों जगह पर कुछ लोग सट्टा लिखते व खेलते हुए मिले। घटना स्थल पर से टीम द्वारा कुल 13 लोग एवं कुछ सट्टे की पर्ची एवं रजिस्टर प्राप्त हुए जिन पर सट्टे के अंक लिखे एवं नगदी रुपये 4430/- जप्त किये है।
