रहवासी व महिलाओं ने जताया विरोध..
देवास। आज रेलवे पुलिस और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उज्जैन रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी बस्ती हटा दी गई। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान वहां कुछ बुजुर्ग महिलाएं इसका विरोध करने आ खड़ी हुई। एक महिला दो जमीन पर लेट गई और अपने आप को चाकू मार लेने की बात करने लगी। पुलिस बल के कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने उसे जैसे-तैसे समझाया और अवैध अतिक्रमण देखते ही देखते धराशाई कर दिया गया।
दरअसल इंदौर-उज्जैन रेलवे दोहरीकरण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। इसी के चलते आज दोपहर में आरपीएफ, जीआरपी, और कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस फोर्स जेसीबी मशीनों के साथ रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे जा पहुंचा। आपको यह बता दे यही झुग्गी बस्तियों में सट्टे जुएं का कार्य भी पूर्व में संचालित होता रहा है। जब यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो यहां दो-तीन बुजुर्ग महिलाएं विरोध करने आ गई। उन्होंने काफी विरोध करते हुए अतिक्रमण विरोधी मुहिम रोकने की कोशिश की। किंतु पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने जैसे तैसे उन महिलाओं को समझाया और अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया। बताया गया है कि इन अवैध अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही स्वता अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे किंतु इन लोगों ने जब समय सीमा बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो रेलवे पुलिस और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त अतिक्रमण को हटा दिया।

