देवास के विकास नगर चौराहे पर कांग्रेसी और भाजपाई हुए आमने सामने, भिड़े…

कांग्रेसियों ने पथराव कर भाजपाइयों को खदेड़ा…
भाजपा कार्यकर्ता संख्या में थे कम नहीं दिखा पाए काले झंडे
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए थे…
हालात संभालने के लिए पुलिस को करना पड़े भारी मशक्कत….
मामला पिछले दिनों जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के बीच उपजे विवाद का…
पिछले 4 दिनों से देवास जिले में कांग्रेसी फूंक रहे सांसद सोलंकी का पुतला और भाजपाई जला रहे जीतू पटवारी का पुतला…

Rai Singh Sendhav

देवास। विकास नगर चौराहे पर स्थित एक निजी होटल में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए थे। मंत्री जीतू पटवारी के देवास आने की खबर लगते ही कुछ भाजपाई विकास नगर चौराहे पर इकट्ठे हो गए। भाजपाई जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाने आए थे। जैसे ही यह बात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में कांग्रेसी चौराहे पर आ गए। यहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने भिड़ गए। भाजपा की संख्या में कम थे यह देख कांग्रेसी कार्यकर्ता एग्रेसिव हो गए और पथराव करते हुए भाजपाइयों को अंदर तक खदेड़ दिया। काफी जद्दोजहद और मशक्कत कर पुलिस ने हालात पर काबू पाया। इस घटना पर मंत्री पटवारी से चर्चा करने पर उनका कहना था हिंसा का रास्ता कोई भी अपना यह अच्छी बात नहीं है।

आपको बता दें आज मंत्री जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रामाश्रय होटल में होना तय थी। पिछले दिनों जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच उपजे विवाद के बाद जिले में दोनों पक्ष एक दूसरे का पुतला जला रहे हैं। इसी के चलते आज कुछ भाजपाई मंत्री जीतू पटवारी काले झंडे दिखाने के लिए विकास नगर चौराहे पर इकट्ठे हुए। थोड़ी ही देर में चौराहे पर कांग्रेसी भी आ गए और दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। तभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाइयों की ओर लपके। इस दौरान यहां पुलिस फोर्स पर्याप्त नहीं था जिसके चलते कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पार कर भाजपाइयों की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव करने के दौरान इस बात का भी ध्यान नहीं रखा गया कि सामने विकासनगर की मुख्य सड़क से गुजरने वाले कोई राहगीर इसका शिकार ना बन जाए। यहां तक कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई भी कर दी गई।


भाजपाईयों ने विकासनगर की गलियों में जाकर अपने आपको बचाया।
इसी दौरान प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी देवास पहुंचे और होटल रामाश्रय में पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी ने प्रदेश में चल रही माफियाओं के खिलाफ मुहिम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कोई भी माफिया किसी भी दल का हो किसी के भी संरक्षण में कार्य करता हूं किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा के बड़े-बड़े नेता चाहे वह कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह हो या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह माफियाओं के पक्ष में बयान बाजी कर रहे हैं जबकि कमलनाथ की इस मुहिम की प्रदेश की जनता सराहना कर रही है।


मंत्री जीतू पटवारी से कांग्रेश और भाजपाइयों के आपस में भिड़ने और कांग्रेसियों द्वारा पथराव किए जाने के सवाल पर उनका कहना था कि किसी भी प्रकार की हिंसा किसी भी प्रकार का लोकतंत्र में ऐसा व्यवहार जो जनता के लिए ठीक नहीं हो किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए ठीक नहीं है। राजनीतिक विरोधाभास चलते रहेंगे लेकिन ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए कांग्रेसी सपोर्ट नहीं करती।

\"\"
कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने
\"\"
कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास करती पुलिस

\"\"
पत्थर फेंकते कांग्रेसी

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks