धानी घाटी के कंजरों ने दिया था वारदात को अंजाम…
मान कुंड स्थित एक खेत पर छुपा रखा था मिनी ट्रक…
वारदात का मुख्य सरगना त्रिलोक उर्फ हिरण कंजर की पुलिस कर रही तलाश
देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देवास। देवास जिले की कंजरो द्वारा ट्रक कटिंग जैसी वारदातों को लेकर नवागत पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने गंभीरता दिखाते हुए ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो देवास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। ट्रक कटिंग कर देवास लाए गए एक मिनी ट्रक को मान कुंड के एक खेत में छुपाया गया था जिसमें लाखों का कपड़ा भरा हुआ था जिसे आज देवास पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना त्रिलोक उर्फ हिरण कंजर फरार है पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है वही पुलिस जब्त किए गए माल के मालिक का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दें नवागत पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने देवास में ज्वाइन करने के बाद जब पत्रकार वार्ता ली थी तो पत्रकारों ने देवास जिले में कंजर वारदात और ट्रक कटिंग जैसे गंभीर अपराधों के संबंध में उनसे चर्चा की थी। तभी उन्होंने स्पष्ट संकेत दे दिए थे की अपराध किसी भी तरह का हो उस पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसी कड़ी में उन्होंने निर्देश जारी किए थे। एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चौरसिया और बागली एसडीओपी एफ एल सिसोदिया के मार्गदर्शन में हाटपिपलिया थाना प्रभारी मुकेश इजारदार और उनकी टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त कार्रवाई की है।
पुलिस की इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रामचरित दुबे, लोकेंद्र चौधरी, कपिल नरवरे, एएसआई रामचरण पोरवाल, आरक्षक संतोष जावरिया, अरुण चौहान, लोकेश मेहरा, राकेश मंडोर, महेंद्रसिंह गौतम, अरुण वर्मा, दिलीप मासरे सैनिक अर्जुन सिंह और पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
