देवास के भवानी सागर क्षेत्र की घटना…
आबकारी विभाग के शासकीय वाहन का कांच भी फोड़ा…
नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज दो गिरफ्तार…
कांग्रेस नेता शौकत हुसैन ने समर्थकों के साथ घेरा थाना…
आधी रात तक चलता रहा हंगामा…
देवास। बुधवार की देर शाम आबकारी विभाग की टीम भवानी सागर क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने के लिए पहुंची। आबकारी के अमले ने 12 घरों में तलाशी ली और कुछ अवैध शराब भी जप्त की। इसी दौरान आबकारी विभाग के अमले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और शासकीय वाहन के कांच भी फोड़ दिए। आबकारी इंस्पेक्टर की सूचना पर कोतवाली और नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जिन पर पथराव का आरोप है, वही इस मामले में गिरफ्तार युवकों के पक्ष में कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नाहर दरवाजा थाना पहुंचे और वहां आधी रात तक हंगामे बाजी होती रही।
मामला बुधवार रात का है जब आबकारी इंस्पेक्टर निधि शर्मा और राजकुमारी मंडलोई अपने अमले के साथ भवानी सागर क्षेत्र पहुंची। जहां तीन चार जगह अवैध शराब बेची जाने की सूचनाएं विभाग को थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने एक-दो घरों की तलाशी ली और कुछ अवैध शराब भी जप्त की। आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान गलियों से पथराव शुरू हो गया। यहां तक कि आबकारी विभाग के वाहन के कांच भी फोड़ दिए गए।

आबकारी विभाग की टीम ने मौके से दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। आबकारी अमले पर पथराव की घटना को लेकर शहर के नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में अपराध दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सिकन्दर उर्फ कान्हा रेवाबाग तथा जावेद निवासी नोसराबाद बताए गए हैं। जिन पर धारा 353, 294 और 34 आई पी सी ,व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की धारा 3 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर देर रात इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन अपने तमाम साथियों के साथ नाहर दरवाजे थाने जा पहुंचे। उनकी आबकारी इंस्पेक्टर से नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस नेता शौकत हुसैन का कहना था कि जिन दो युवकों को पकड़ा गया है वह तो राहगीर थे जो भोजन बनाने का काम करते हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि सब कुछ उनकी मिलीभगत से होता है।