नेशनल में 11 पदक सहित डेमो कप में दूसरा स्थान प्राप्त किया
देवास । मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित हुई 16वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाड़ीयों ने 11 पदक जीते एवं डेमो कप में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित हुई 16वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाड़ीयों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 8 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते । वहीं डेमो कप में मध्य प्रदेश को दूसरा स्थान दिलवाया । टीम कोच सुशील सोनोने एवं रोहित यादव थे, मेनेजर दुर्गेश यादव थे । टीम के देवास पहुंचने पर बड़ी संख्या में खेल संगठनों, परिवारजनों एवं जन प्रतिनिधियों ने पहुंचकर पुष्प माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर, ढ़ोल ढमाके के साथ जोरदार स्वागत कर मिठाई वितरित की । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज शेख, भाजपा नगर महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह बैस, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, पूर्व पार्षद पप्पू पारखे, शकील कादरी, रामचंद्र सोनोने (गुरूजी) सलीम शेख, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसौदिया, मोहम्मद आशिक शेख, मोहम्मद इरशाद शेख, प्रतीक मेहरूनकर, मोहम्मद उजेर शेख आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक-
टीम इवेंट में – मन्तशा शेख, नंदिनी वैद्य, ऐश्वर्या सेंगर ने डबल डच स्पीड रिले में स्वर्ण पदक जीता ।
व्हील फ्री स्टाइल में- मन्तशा शेख, एश्वर्या सेंगर ने रजत पदक, पेयर्स डबल अण्डर में तनिष्का राव, शीतल परमार ने रजत पदक, स्पीड रिले में वाहिबा शेख, तनुश्री दूबे, तनिष्का राव, शीतल परमार ने रजत पदक, स्पीड रिले में सिद्धेश मेहरूनकर, प्रद्युम्न डुडवे, नवीन बजाज, दिव्य गुप्ता ने रजत पदक जीते ।

डबल डच स्पीड रिले में – सिद्धेश मेहरूनकर, प्रद्युम्न डुडवे एवं नवीन बजाज ने रजत पदक जीते।
मास्टर इवेंट में- डबल अण्डर में दिव्य गुप्ता ने रजत पदक, ईशान यादव ने 30 सेकण्ड स्पीड में रजत पदक एवं डबल अण्डर में कांस्य पदक जीता, 30 सेकण्ड स्पीड में तनुश्री दूबे ने रजत पदक एवं नंदिनी वैद्य ने 30 सेकण्ड स्पीड में कांस्य पदक जीता । अथर्व शर्मा एवं तनिष चौरसिया का प्रर्दशन सराहनीय रहा ।
राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की सफलता पर देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सभापति अंसार एहमद, स्वराज पाटिल, अर्जुन सोलंकी, अजीज कुरैशी, उदय टाकलकर, प्रयास गौतम आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।