आलीशान कोठी हुई जमींदोज
एसपी कलेक्टर की मौजूदगी में तोड़ी गई कोठी
पूर्व महापौर पहुंचे मौके पर कार्रवाई को बताया अवैधानिक
भाजपाइयों को निशाना बनाए जाने का लगाया आरोप

देवास। देवास के उज्जैन बायपास पर आरटीओ कार्यालय के समीप नाना यादव का फार्महाउस है। जिस पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला और देखते ही देखते आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान पूर्व महापौर सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रशासन की इस कार्रवाई को अवैधानिक बताया। एसपी के चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा नाना लिस्टेड गुंडा है। अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति है इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें करीब डेढ़ हफ्ते पहले नाना यादव के बीएनपी रोड स्थित मकान के पास बनी दुकाने जमीदोज कर दी गई थी, उसी दौरान नाना यादव हाई कोर्ट से अपने बंगले और फॉर्म हाउस पर होने वाली कार्रवाई के लिए एस्टे ले आया था।
इस की अवधि 2 जनवरी को समाप्त हो गई। उसके बाद आज एसपी चंद्रशेखर सोलंकी कलेक्टर श्रीकांत पांडे सहित तमाम पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भारी दल बल के साथ नाना यादव के बायपास रोड स्थित फार्म हाउस पहुंचे। जहां फॉर्म हाउस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। एक पोकलेन मशीन और दो जेसीबी कोठी को तोड़ने के लिए लगाई गई। देखते ही देखते आलीशान कोठी को जमीदोज कर दिया गया।
इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चौरसिया ने बताया कि अवैध तरीके से बनाई गई इस बिल्डिंग को नगरनिगम द्वारा तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां अवैध गतिविधियां संचालित होती थी और शासन की मंशा भी यही है कि अवैध तरीके से जिन जिन माफियाओं ने संपत्ति अर्जित की है या जिन भू माफियाओं ने अवैध कब्जे किए हैं उन्हें तोड़ा जा रहा है उसी श्रृंखला में यह कार्रवाई की जा रही है।
उधर कोठी को जब तोड़ा जा रहा था तभी पूर्व महापौर सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे, और उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को स्टे समाप्त होने के बाद प्रशासन ने 3 दिन में जवाब देने के लिए नोटिस दिया था लेकिन 3 दिन के पहले ही ऐसी कार्यवाही की जाना अवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इस तरह तो आसपास के 14 गांव में किसानों ने अपने खेतों पर मकान बना रखे हैं क्या सभी तोड़ दोगे? पूर्व महापौर ने आरोप लगाया कि भाजपा से पार्षद रहे बाबू यादव जो नाना यादव के भाई हैं जब अपने कागज दिखाने वहां पहुंचे तो उन्हें BNP थाने में बिठा दिया गया और यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।