देवास। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 16वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की टीम रवाना हुई।
उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश जम्प रोप एसोसिएशन के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित हो रही 16वीं राष्ट्रीय जूनियर जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश से 14 जम्प रोप खिलाड़ी और 3 ऑफिशियल अबरार एहमद शेख के साथ रवाना हुए। प्रदेश की टीम में वाहिबा शेख, तनुश्री दूबे, मन्तशा शेख, शीतल परमार, नंदिनी वैद्य, ऐश्वर्या सेंगर, तनिष्का राव, सिद्धेश मेहरूनकर, ईशान यादव, प्रद्युम्न डुडवे, नवीन बजाज, अथर्व शर्मा, दिव्य गुप्ता, तनिष चौरसिया शामिल हैं । टीम कोच सुशील सोनोने, रोहित यादव हैं । प्रदेश के दुर्गेश यादव प्रतियोगिता में रेफरी रहेंगे ।
टीम की रवानगी पर देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, प्रतीक मेहरुनकर, अजीज कुरैशी, अर्जुन सोलंकी, स्वराज पाटिल, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसौदिया, शेहरुन्निसा अंसारी आदि ने जीत की शुभकामनाएं दी।
