सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पड़ेगी भारी, जाना होगा जेल
देवास। नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर देश के कई इलाकों में बवाल मचा हुआ है।
देवास में भी शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रदर्शन की अटकलों का बाजार गर्म है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के संदेश चल रहे हैं। इसके चलते देवास पुलिस ने आवश्यक निर्देश जारी कर शांति सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

इसी सिलसिले में देवास पुलिस ने सोशल मीडिया पर निर्देश वाला एक पोस्टर जारी किया है। डीएसपी किरण शर्मा ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में यह पोस्टर भेजा है और पुलिस की तरफ से निवेदन किया है कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन ना करे।
देवास में धारा 144 लागू है और ऐसे में किसी जुलूस जलसे की अनुमति नहीं है। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह की गलत टिप्पणी या पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है और आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस ने सभी से कानून का पालन करने की अपील की है।