CAA/NRC :  देवास में पुलिस प्रशासन अलर्ट : शहर की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक पैनी नजर

सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पड़ेगी भारी, जाना होगा जेल
देवास। नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर देश के कई इलाकों में बवाल मचा हुआ है।
देवास में भी शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रदर्शन की अटकलों का बाजार गर्म है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के संदेश चल रहे हैं। इसके चलते देवास पुलिस ने आवश्यक निर्देश जारी कर शांति सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

Rai Singh Sendhav

इसी सिलसिले में देवास पुलिस ने सोशल मीडिया पर निर्देश वाला एक पोस्टर जारी किया है। डीएसपी किरण शर्मा ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में यह पोस्टर भेजा है और पुलिस की तरफ से निवेदन किया है कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन ना करे।
देवास में धारा 144 लागू है और ऐसे में किसी जुलूस जलसे की अनुमति नहीं है। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह की गलत टिप्पणी या पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है और आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस ने सभी से कानून का पालन करने की अपील की है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks