CAA ओर NRC को लेकर मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन…

जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह जामा मस्जिद में इकट्ठा हुए समाज के हजारों लोग..
केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे….
हाथों में था तिरंगा और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी गूंजे….
केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां भी लहराई…
हाथो में तख्तियां लिए ओर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए दिया कलेक्टर को ज्ञापन….
एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल रहा चारों ओर मौजूद…
ज्ञापन के साथ देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय व SP चन्द्रशेखर सोलंकी को दिया गुलाब का फूल…

Rai Singh Sendhav

देवास। NRC और CAA के विरोध को लेकर देश भर में प्रदर्शन ज़ारी है। आज देवास में मुस्लिम समाज के लोगो ने स्थानीय शुक्रवारिया हाट क्षेत्र में ईदगाह मस्ज़िद के बाहर एकत्रित होकर अपना विरोध जताया। एक तरफ जहां देश में अनेकों स्थान पर हिंसा की आग झुलस रही है वही देवास के मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तिरंगा और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर देशभर में संदेश दिया कि विरोध अमन और शांति के साथ भी प्रदर्शित किया जा सकता है।

हाल ही में प्रावधान में आया CAA कानून के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय और मप्र के राज्यपाल के नाम देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय को सौपा। इस दौरान एक तरफ जहां केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ नारेबाजी की वही हाथों में तिरंगा लिए युवाओं की भीड़ में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
शहर काजी ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बताते हुए देवास कलेक्टर को एक गुलाब का फूल भी दिया। देवास शहर क़ाज़ी मौलाना अबुल क़लाम फारुखी ने कहा,कि इस एक्ट के विरोध में हम लोग यहाँ इकठ्ठे हुए थे, जिसमे मुस्लिम समाज के साथ साथ कई हिन्दू, सिक्ख, बोहरा, भीम आर्मी के लोग शामिल थे । इस हरक़त को देश को तोड़ने वाली हरकत शहर क़ाज़ी ने बताई और ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है, कि इस एक्ट को खत्म किया जाए । वही देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय ने ज्ञापन को आगे भेजने के साथ ही ज्ञापन के कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण तरिके से सम्पन्न होना बताया ।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks