किसानों का हुआ नुकसान,विधायक ने किया अधिकारीयो को निर्देशित
सोमेश उपाध्याय
बागली। गुरुवार को बागली क्षेत्र के करनावद,चापड़ा,सुन्द्रेल, बिजवाड क्षेत्र में तेज हवा आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था! जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे किसानों के बीच पहुँचे व खेतों में जाकर स्थिति का मुआयना किया!तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए हैं कि शतप्रतिशत नुकसानी हुई तो वही नुकसानी दर्शाइए !विधायक कन्नौजे ने किसानों से कहा कि वे चिंतित ना होवे।वे किसानों के साथ सदैव खड़े है।और किसान हित मे शासन-प्रसासन से लड़ने में भी नही हिचकिचाएंगे।कन्नौजे ने बताया की क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों को खेतो का दौरा कर मुवावजे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ।
