स्वदेशी दिवस के रूप में मनाई स्व.राजीव दीक्षित की जयंती व पुण्यतिथि
सोमेश उपाध्याय

बागली। शनिवार को स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता व आजादी बचाओ आंदोलन के प्रणेता स्व. पं राजीव भाई दीक्षित की जयंती व पुण्यतिथि स्वदेशी दिवस के रूप में स्वदेशी आंदोलन से जुड़े लोगों ने मनाई!मुकेश गोस्वामी ने कहा कि स्व. राजीव दीक्षित एक चलता फिरता चिकित्सालय थे। उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में ही राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने अपना पूरे जीवन आयुर्वेद स्वदेशी व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया।सोमेश उपाध्याय ने कहा कि मां भारती के सुपुत्र राजीव दीक्षित के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। राजीव जी का जन्मदिवस व बलिदान दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाना चाहिए,ताकि देश का युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले सके।इस दौरान उपस्थितजनो ने स्वदेशी वस्तुतो को अपनाने की शपथ ली।कार्यक्रम में स्व.दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश गुप्ता,नरेंद्र ठाकुर,सन्दीप जायसवाल,जगदीश विश्वकर्मा,रजत बजाज,अजय उपाध्याय,हर्षवर्धन उपाध्याय आदि सहित बड़ी सँख्या में लोग उपस्थित थे।